''गांव में दोबारा मत घुसना...'', सास और दामाद के प्यार में आया नया मोड़
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से वायरल हुई दामाद और सास की लव सटोरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अपनी बेटी की शादी से पहले महिला अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी। वहीं, जब पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो चौंकाने वाली बातें सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। अब जब राहुल अपनी नई दुल्हनिया यानी सास को लेकर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोनों का ईंट-झाड़ू के साथ स्वागत किया।
'गांव में दोबारा कदम न रखना...'
दरअसल, जैसे ही दोनों गांव पहुंचे तो गांववालों ने ईंट-झाड़ू से उनका स्वागत किया और दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। राहुल के पिता ओमवीर ने उन्हें गाड़ी से उतारने का आदेश दिया और कहा कि दोनों ने परिवार और पूरे गांव की इज्जत को दांव पर लगा दिया है। उन्होंने राहुल को चेतावनी दी कि वह इस गांव में दोबारा कदम न रखें। राहुल के पिता ने उसे साफ तौर पर कहा कि वह अब उनके बेटे के रूप में स्वीकार नहीं करते। राहुल और अनीता ने हालांकि एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया है। राहुल ने यह भी कहा कि उसने अनीता से कोर्ट में शादी कर ली है और अब वह अपनी नई जीवनसाथी के साथ ही रहेगा।
बता दें कि यह घटना एक गांव के जितेंद्र कुमार और उनके परिवार से जुड़ी है। जितेंद्र अपनी बेटी शिवानी की शादी के लिए तैयारी कर रहे थे। उन्होंने अपनी बेटी के लिए 5 लाख रुपए के गहने बनवाए थे और 3 लाख 50 हजार रुपए भी जमा किए थे। इस बीच, शिवानी के होने वाले पति राहुल ने अपनी सास अनीता (जिन्हें सपना देवी भी कहा जाता है) से प्रेम करना शुरू कर दिया और दोनों ने मिलकर घर से भागने का फैसला किया।
भागने से पहले, अनीता ने अपनी बेटी के गहने और जमा की हुई धनराशि भी चुरा ली। परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने 10 दिनों बाद दोनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। सास अनीता ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र ने उसे मारपीट की थी, जिसके कारण वह राहुल के साथ भाग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को रिहा कर दिया।