Health Alert: चेहरे पर झाइयां और सूजन दिखे तो हो सकते हैं इस जानलेवा बीमारी के शुरुआती संकेत, मत करना नजरअंदाज

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लिवर शरीर का एक बेहद अहम अंग है, जो रक्त को शुद्ध करने और भोजन से ऊर्जा बनाने का काम करता है। जब लिवर सही तरह से काम नहीं करता, तो शरीर चेहरे पर कुछ शुरुआती संकेत दिखाने लगता है। इन शुरुआती संकेतों को पहचानकर समय पर इलाज कराने से लिवर को गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है।

1. आंखों और त्वचा का पीला पड़ना

लिवर खराब होने पर खून में मौजूद बिलीरुबिन सही ढंग से साफ नहीं होता। इसके कारण आंखों का सफेद हिस्सा और त्वचा पीली दिखाई देने लगती है। इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

2. चेहरे पर असामान्य सूजन

यदि सुबह उठने के बाद चेहरे, खासकर आंखों के नीचे, अधिक सूजन दिखाई दे, तो यह लिवर की कार्यक्षमता कम होने का संकेत हो सकता है। लिवर में समस्या होने पर शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिससे सूजन आती है।

3. चेहरे पर गहरे धब्बे और झाइयां

लिवर खराब होने पर शरीर में हार्मोन संतुलन बिगड़ जाता है। इसके परिणामस्वरूप चेहरे पर अचानक भूरे या काले धब्बे उभर सकते हैं। इसे अक्सर त्वचा की समस्या समझ लिया जाता है, लेकिन यह लिवर की अंदरूनी खराबी का संकेत हो सकता है।

4. मकड़ी के जाले जैसी नसें

चेहरे पर लाल रंग की बारीक नसें, जो मकड़ी के जाले जैसी दिखती हैं, लिवर की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती हैं। लिवर ठीक से काम न करने पर हार्मोन रक्त वाहिकाओं को फैलाते हैं, जिससे त्वचा पर मकड़ी जैसी संरचना बन जाती है। यह सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।

5. लगातार खुजली और रूखापन

यदि बिना किसी बाहरी कारण के चेहरे पर बार-बार खुजली होती है और त्वचा रूखी व बेजान दिखाई देती है, तो यह लिवर में पित्त की अधिकता का संकेत हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News