दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा खत

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक खत लिखकर दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा के लिए उनसे वक्त मांगा है। केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि वह विधानसभा के एक दिवसीय सत्र की वजह से बुधवार को उप राज्यपाल से नहीं मिल सके थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को समय-समय पर मिलते रहना चाहिए। यह पत्र एेसे समय आया है जब आप दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा की उप राज्यपाल के साथ बार-बार होने वाली बैठकों का हवाला देकर आरोप लगा रहे हैं कि बैजल के पास उसके विधायकों से मिलने का समय कभी नहीं होता जबकि मिश्रा उन तक आसानी से पहुंच जाते हैं। मिश्रा ने 29 मई को बैजल से मुलाकात की थी।

मुलाकात के लिए मांगा वक्त
मुख्यमंत्री ने अपने खत में कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र की वजह से हम बुधवार को शाम 5 बजे पूर्व निर्धारित साप्ताहिक बैठक में नहीं मिल सके।  इसलिए मेरा दफ्तर आपके दफ्तर से मुलाकात के लिए वक्त मांग रहा है। कल, मेरे दफ्तर को सूचित किया गया कि इस सप्ताह आप बेहद व्यस्त हैं और मुझसे अगले हफ़्ते ही मुलाकात संभव हो पायेगी। मुख्यमंत्री के खत पर उपराज्यपाल के दफ्तर ने कहा कि एलजी हर बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हैं लेकिन पिछली मुलाकात दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की वजह से नहीं हो पाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News