दिल्लीः टॉयलेट में मिला 2 साल के बच्चे का शव, पीड़ित परिवार ने सड़क पर रखकर किया विरोध प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 08:59 PM (IST)
नेशनल डेस्कः मध्य दिल्ली में एक झुग्गी बस्ती के पास एक खाली पड़े शौचालय में रविवार को दो वर्षीय बालक का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार ने आनंद पर्वत इलाके के पास विरोध प्रदर्शन किया, जिससे न्यू रोहतक रोड पर दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि बच्चे का शव उसके परिवार की झुग्गी के पास एक खाली पड़े शौचालय में मिला।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा, ''बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।''