दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों की गिनती जारी है और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में परिणाम आना शुरू हो चुके हैं। इस बीच कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि 50% वोटों की गिनती भी नहीं हुई है। अभी 35-40% वोटों की गिनती बाकी है और कांटे की टक्कर चल रही है। ऐसे में कोई भी परिणाम आ सकता है।”

 

लांबा का यह बयान उस समय आया जब वोटों की गिनती का आधा से भी कम हिस्सा पूरा हुआ था। उनका कहना था कि अभी चुनावी स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं है और परिणाम किसी भी समय बदल सकते हैं। इस बयान से यह भी जाहिर होता है कि कालकाजी सीट पर मुकाबला बेहद ही तगड़ा है और किसी को भी बढ़त मिल सकती है। कांग्रेस के लिए यह सीट महत्वपूर्ण है और अलका लांबा ने उम्मीद जताई कि अंतिम परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। वहीं दूसरी ओर, अन्य दलों के प्रत्याशी भी पूरी उम्मीद के साथ अपनी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News