शुरुआती रुझान में BJP- AAP के बीच कांटे की टक्कर, कांग्रेस का खुल सकता है खाता
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 08:44 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_44_036883357kejri.jpg)
नेशनल डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं। आज यानि कि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू होगी। सुबह 8 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की काउंटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
काउंटिंग के लिए तैयारी:
मतगणना 70 विधानसभा सीटों पर डाले गए वोटों के आधार पर की जाएगी। इसके लिए दिल्ली के 11 जिलों में कुल 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस बार दिल्ली चुनाव बहुत अहम माने जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP), और कांग्रेस ने वोटर्स से कई आकर्षक वादे किए हैं जो चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं।
मतगणना प्रक्रिया:
आज सुबह 8 बजे से सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की गिनती होगी।
मतगणना के लिए की गई तैयारियां:
मतगणना को लेकर सुरक्षा और प्रबंधन के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुल 5,000 कर्मियों को मतगणना में तैनात किया गया है जिनमें पर्यवेक्षक, मतगणना सहायकों और प्रशिक्षित कर्मचारियों का दल शामिल है। इसके अलावा 19 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत ये केंद्र सुरक्षित रहेंगे।
कब तक आएगा रिजल्ट?
दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम की स्थिति साफ हो सकती है। जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ेगी नतीजे स्पष्ट होते जाएंगे। चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट eci.gov.in पर आप चुनाव के लाइव नतीजे देख सकते हैं।
दिल्ली चुनाव के नतीजे राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दे सकते हैं और सबकी नजरें अब इस पर हैं।