“10 हजार लेकर मेरे साथ चलो...” - रातभर महिला कर्मचारियों पर भद्दे कमेंट्सन अस्पताल में युवक की जमकर धुनाई

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देहरादून के सीएमआई अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अस्पताल के कर्मचारियों और आगंतुकों के सामने एक पुरुष को लगातार थप्पड़ लगाते हुए एक महिला स्टाफ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस शख्स के खिलाफ है, जिस पर अस्पताल में महिलाओं को परेशान करने और छेड़छाड़ करने का आरोप है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन महिला कर्मचारी उसकी बातों को अनसुना करते हुए उसे थप्पड़ मारती रहती है। घटना के दौरान अन्य कर्मचारी और मरीज भी मौजूद थे, जो इस नजारे को देख रहे थे। वीडियो में एक महिला आवाज सुनाई देती है जो कह रही है कि आरोपी रात भर महिलाओं को गलत टिप्पणियां करता रहा, जैसे “5-10 हजार लेकर मेरे साथ चलो।” वहीं दूसरी महिला उस व्यक्ति पर पीछा करने और उसका फोन नंबर मांगने का भी आरोप लगा रही है।

घटना के बीच किसी ने पुलिस बुलाने की भी बात कही, जिससे मामला और गंभीर हो गया। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News