रक्षा मंत्री सीतारमण तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगी बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 08:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीनों सेनाओं के प्रमुख (थल, जल और वायु) के साथ सोमवार को बैठक करेंगीं। इसमें भारतीय दूतावास के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। यह बैठक दो दिन चलेगी। पुलवामा आतंकी हमले के बा अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दो दिन की इस बैठक में आतंकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान को दबाव बनाने पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों को पुलवामा हमले में पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करने को लेकर कहा जाएगा। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत पहले ही विश्व शक्तियों को एक साथ ला चुका है। पीएम मोदी हमलावरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।

दो दिवसीय सम्मेलन में अमेरिका, रूस और अन्य मित्र देशों सहित दुनिया के महत्वपूर्ण देशों के साथ संबंधों पर विस्तृत चर्चा होगी। सैन्य संबंधों पर अपने विचार रखने के लिए विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News