श्रीनगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संबोधन के दौरान कहा- पाक ने सिर्फ भारत को धोखा दिया

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरवार को जम्मू कश्मीर में समग्र सुरक्षा परिदृश्य और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां पहुंचे। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों तथा उनके ठिकानों को निशाना बना कर ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किए जाने के बाद से यह सिंह की केंद्र शासित प्रदेश की पहली यात्रा है। अधिकारियों ने बताया कि सिंह जम्मू कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News