दीप सिद्धू अपनी कार खुद चला रहे थे, NRI फ्रेंड ने एक्सीडेंट को लेकर किए खुलासे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 10:09 AM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की बीती रात मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। दीप सिद्धू की स्कॉर्पियो कार एक ट्रक में जा घुसी जिससे उनकी मौत हो गई जिस वक्त हादसा हुआ उनके साथ एक महिला दोस्त भी कार में थीं हालांकि वह बच लेकिन उन्हें भी बेहद गंभीर चोटें आई है। फिलहाल वो अस्पताल में हैं और उनकी हालत सही बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ। पुलिस हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है पुलिस उनकी महिला दोस्त से पूछताछ कर रही है
कार में दीप सिद्धू के साथ बैठी NRI दोस्त रीना राय ने बताया कि दीप सिद्धू अपनी कार खुद चला रहे थे और KMP एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से बठिंजा जा रहे थे। पूछताछ में दीप की NRI फ्रेंड ने बताया कि जब हादसा हुआ, तब उनकी आंख लग गई थी. बता दें कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि दीप सिद्धू की गाड़ी करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई, इससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद दीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके ब्रॉट डेड घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक हादसे के समय 22 टायर ट्रक रोड साइड पर खड़ा नहीं था, बल्कि केएमपी पर दौड़ रहा था। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो 22 टायर ट्रॉले में जा घुसी।
पुलिस के मुताबिक दीप सिद्धू के साथ मौजूद रीना राय ने ही हादसे के बाद अपने कुछ जानकारों को फोन किया। इतनी देर में केएमपी पर मौजूद एंबुलेंस और लोग मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया वहीं ट्रक ड्राइवर फरार है।
पुलिस के मुताबिक दीप की NRI फ्रेंड पिछले महीने 13 जनवरी को ही अमेरिका से भारत आई थीं, दोनों गुरुग्राम में ओबेरॉय होटल में ठहरे हुए थे।
बता दें कि दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान काफी सुर्खियों में ते इतना ही नहीं दिल्ली में भड़की हिंसा केकारण उन्हें जेल बी जाना पड़ा था। लाल किला पर झंडा फहराने और हिंसा भड़काने के आरोप में उन पर केस भी दर्ज हुआ था।
