राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई कमी

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 857 घटकर 5,739 रह गये हैं। वहीं 1,510 लोगों के कोरोनामुक्त होने के बाद महामारी से उभरने वालों की संख्या 12,,63,081 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 9,535 पर स्थिर है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों में 361 की कमी आने के बाद यह 4,809 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,22161 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,726 हो गयी है। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 303 घटकर 8,106 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 20,34,456 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 655 है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 357 घटकर 4,409 रह गये हैं। राज्य में संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 20,38,979 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23447 पर पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश में 218 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 4,709 रह गयी है।

राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 22,98,033 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,722 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 282 और घटकर 3,810 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4111 पर पहुंच चुका है। वहीं 7,80,462 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। ओडिशा में कोरोना के 247 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 2,843 रह गयी है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 12,72,428 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,052 पर बरकरार है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 2,538 रह गये हैं तथा अब तक 12,08,657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,924 तक पहुंच गयी है। पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 1,988 रह गये हैं तथा चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21169 हो गया है। राज्य में अभी तक 1991410 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले में 100 की गिरावट आने से यह 1,961 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 113454 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 14024 तक पहुंच गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 15 घटने से 2342 हो गये हैं। राज्य में अभी तक 4,25,891 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7,679 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 191 घटकर 2,085 हो गये हैं। 618 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1830412 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,117 हो गया है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 848 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 7,39,310 हो गयी है। राज्य में अब तक 17,701 लोग कोरोना से मर चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News