15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के आसार कम, ओमिक्रॉन के खतरे के चलते टला फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 15 दिसंबर से अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (scheduled international flights) का परिचालन फिर शुरू करने का फैसला टाल दिया है। DGCA ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

PunjabKesari

डीजीसीए ने कहा वह इस बारे में अभी मंथन कर रहा है और जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाओं को वापस शुरू करने पर फैसला लेगा। डीजीसीए ने कहा कि वह कोरोना के नए वैरिएंट की गंभीरत की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। नए वैरिएंट को लेकर पूरी समीक्षा और मंथन के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर विचार किया जाएगा। 

PunjabKesari

पिछले महीने, सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य परिचालन का फैसला किया था। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसला पर फिर से विचार करने को कहा था। बता दें कि covid-19 के चलते भारत आने-जाने वाली सामान्य अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन मार्च 2020 से ही निलंबित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News