असम: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 93, दो अफसर निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम में वीरवार रात से अब तक गोलाघाट और जोरहाट में चाय बागानों में जहरीली शराब का सेवन करने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है और 200 से ज्यादा लोग बीमार हैं। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
 PunjabKesari   

जोरहाट कॉलेज अस्पताल का दौरा करने के बाद मंत्री ने कहा कि मौत का आंकड़ा हर मिनट बढ़ रहा है। सर्मा ने अस्पताल में कुछ मरीजों से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि आज सुबह गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 59 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। मृतकों और अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या हर मिनट बदल रही है। 
PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुझे बताया गया है कि 142 लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 36 महिलाएं हैं। यहां 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मेरे यहां आने के बाद भी और मरीजों को भर्ती कराया गया है। मेडिकल एजुकेशन के निदेशक अनूप बर्मन मरीजों के इलाज की देखरेख करेंगे। 
PunjabKesari

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान इंदुकलपा बोरदोलोई और देब बोरा के रूप में हुई है, जो चाय बागान के पास ही देसी शराब की भट्टी चलाते थे। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। वहीं जिले के दो आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News