देश के सबसे उम्रदराज कछुए की मौत, 329 साल बताई जा रही उम्र

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 12:31 PM (IST)

रायपुर: देश के सबसे उम्रदराज कछुआ अब इस दुनिया में नहीं रहा है। लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया। वहीं छत्तीसगढ़ का वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह घटना रायपुर में वन विभाग के मुख्यालय से महज पांच किमी दूर एक तालाब में घटित हुई।

काफी समय से बीमार था कछुआ
यह कछुआ महीने भर से बीमार चल रहा था लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। वन विभाग के आला अफसर रायपुर में ही रहते हैं और कछुए की मौत भी वहीं पर हुई। वन विभाग के अफसरों के अलावा वन्य जीव संरक्षण से जुड़े मैदानी अधिकारियों ने भी घटना स्थल का मुआयना तक करना उचित नहीं समझा। स्थानीय ग्रामीणों ने राज्य के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव को इसकी सूचना दी, लेकिन तब भी वहां कोई नहीं पहुंचा।

धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार
ग्रामीणों की सूचना पर भी जब वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया तो गांव वालों ने ही पूरे रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया। कछुए को सरोना तालाब के पास के मंदिर के एक ओर दफनाया गया। विभाग के अधिकारियों ने रविवार की छुट्टी के चलते न आने में अपनी असमर्थता जताई।

329 साल थी कछुए की उम्र
मंदिर के पुजारी जनकराम के मुताबिक यह कछुआ कई साल पुराना है। वो इसके बारे में अपने पिता से सुना करते थे। जनकराम के मुताबिक जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती चली गई वैसे-वैसे इस कछुए की हालत भी नाजुक होती चली गई। वो बताते हैं कि जानकारी के अभाव में इस कछुए को किसी ने दवा नहीं दी। अलबत्ता उसे कच्ची साग सब्जियां और फल खिलाते रहे, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। उनका दावा है कि यह कछुआ लगभग 329 साल का था, हालांकि सरकारी लापरवाही के चलते इसका पोर्स्टमार्टम नहीं हो पाया जिससे उसकी मौत का असल कारण पता चलता।

अफसरों ने फोन रिसीव नहीं किया
राज्य के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आरके सिंह के सरकारी टेलीफोन के अलावा मोबाइल नंबर 7587012420 और 7587010019 पर संपर्क किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद CCF वाइल्ड लाइफ ओपी यादव के मोबाइल नंबर 9425256109 पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने ने भी कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. इसके बाद DFO रायपुर एम मर्सिबेला के मोबाइल नंबर 8461035325 पर भी संपर्क किया गया. उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया। आखिरकार राज्य के प्रमुख सचिव वन विभाग आरपी मंडल के मोबाइल नंबर 9755488888 पर भी संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने भी मोबाइल उठाना मुनासिब नहीं समझा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News