13 साल की लड़की के साथ 12 लोगों ने बनाए शारिरिक संबंध, मां को बताया तो एक न सुनी, अब बच्ची हुई प्रेगनेंट
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 07:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई के पल्लवरम के पास एक 13 वर्षीय लड़की के साथ हुए इस गंभीर अपराध ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। यहां 13 साल की बच्ची के साथ कई बार रेप करने का मामला सामने आया जिसमें करीब 12 आरोपी शामलि है जिसमें 6 नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की जिस पर उसकी मां चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल ले गई जहां खुलासा हुआ कि बच्ची प्रेगनेंट है। इसके बाद पीड़िता ने आपबीती सुनाई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ POCSO एक्ट और IPC की धारा 376 (बलात्कार) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मां की भूमिका पर सवाल: शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की मां को कुछ जानकारी पहले से थी लेकिन उसने चुप्पी साधे रखी। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि उसकी चुप्पी का कारण क्या था – सामाजिक दबाव, डर या अनदेखी? हालांकि सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की मां को उसकी संलिप्तता के आधार पर उसके खिलाफ भी केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर में अकेली रहती थी। उसके माता-पिता दोनों काम के सिलसिले में घर से बाहर ही रहते थे जिस पर बच्ची के अकेलेपन का फादा उठाकर 12 आरोपियों ने घिनौने काम को अंजाम दिया। इसी दौरान एक नाबालिग आरोपी उसके घर पानी की बोतल देने के लिए आता था। इस समय बच्ची को घर में अकेले पाकर उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया, लेकिन वो चुप रही। इससे आरोपी का मनोबल बढ़ता गया और धीरे-धीरे यह क्रुरता12 लोगों तक पहुंच गई। कुछ समय बाद अपने एक दोस्त को लेकर उसके घर पहुंचा. दोनों ने मिलकर उसके साथ बलात्कार किया, इसके बाद आरोपियों के आने का सिलसिला बढ़ता रहा।
पीड़ित बच्ची लगातार अपनी मां से शिकायत करती रही, लेकिन मां ने एक न सुनी जब बच्ची गर्भवती हो गई, तब जाकर य़ह वारदात पूरे समाज में जगजहिर हुई। आरोपियों की पहचान नंदकुमार (19), संजय कुमार (18), संजय (18), मुदिचुर सूर्या (22), ईसा पल्लवरम निक्सन (22) और सात नाबालिग लड़कों के रूप में हुई है। वहीं अब पुलिस ने पीड़िता की मां सहित 18 साल से अधिक उम्र के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपियों को चेंगलपट्टू सरकार द्वारा संचालित सुधार गृह में रखा गया है।