मिसाल बनी यह बेटी: 3 साल की उम्र में हुए एसिड अटैक में गई आंखों की रोशनी, फिर भी 12वीं में बनी स्कूल टॉपर

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते दिनों CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। ऐसी दौरान एक दिल को छू- लेने वाली घटना सामने है। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित ब्लाइंड स्कूल में 12 वीं पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा ने बिना आंखों के 12 वीं में टॉप किया। छात्रा की शानदार प्रदर्शन उसकी मेहनत को दिखता है। दरअसल इस छात्रा के साथ तीन साल की उम्र में एसिड अटैक की घटना हुई। जिसके बाद उसकी आंखें चली गई। इसके बावजूद भी लड़की ने हार नहीं मानी और खुद को साबित किया। इससे पहले भी काफी ने 10वीं की परीक्षा में 95.2% अंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत का परिचय दिया था। उसका सपना  दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में ऑनर्स की डिग्री लेकर IAS में अपनी सेवा देना है।   

PunjabKesari

साल 2011 में तीन साल की उम्र में हुआ दर्दनाक हादसा

काफी नाम की छात्रा के साथ साल 2011 में होली वाले दिन एसिड अटैक की घटना हुई। इस भयानक हमले में उनका चेहरा और शरीर गंभीर रूप से जल गया और उनकी आंखों की रोशनी चली गई। AIIMS में इलाज के दौरान बताया कि उसकी आंखों की रोशनी वापिस नहीं आ सकती।   काफी बताती हैं, "डॉक्टरों ने मेरी जान तो बचा ली, लेकिन आंखें नहीं बचा पाए".


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News