DDA की 40,000 फ्लैट्स बिक्री योजना... कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, कितनी है कीमत, जानिए सब कुछ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली में नए घरों की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी दी है। DDA ने 40,000 फ्लैट्स की बिक्री की योजना बनाई है, जो विभिन्न श्रेणियों और रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे। इन फ्लैट्स में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और कीमतें होंगी, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं जो अपने घर का सपना देख रहे हैं।

PunjabKesari

मात्र 11.5 लाख रुपये से शुरू
DDA की नई हाउसिंग योजना के तहत कुल 40,000 फ्लैट्स विभिन्न क्षेत्रों और योजनाओं के अंतर्गत बेचे जाएंगे। फ्लैट्स की कीमतें बहुत किफायती रखी गई हैं, जो मात्र 11.5 लाख रुपये से शुरू होती हैं। ये फ्लैट्स तैयार हैं और तुरंत रहने के लिए उपलब्ध होंगे। इन फ्लैट्स की बिक्री तीन प्रमुख योजनाओं के तहत की जाएगी:

PunjabKesari

1. सस्ता घर हाउसिंग योजना 2024: इस योजना के तहत लगभग 34,000 ईडब्ल्यूएस (EWS) और एलआईजी (LIG) फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। ये फ्लैट्स रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला जैसे क्षेत्रों में 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर पेश किए जाएंगे। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये होगी।

2. मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024: इस योजना के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5,400 फ्लैट्स पेश किए जाएंगे। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है। जसोला में स्थित कुछ HIG फ्लैट्स की कीमत 2.08 करोड़ रुपये से लेकर 2.18 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

PunjabKesari

3. DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024: इस योजना के अंतर्गत द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में 173 प्रीमियम फ्लैट्स की बिक्री की जाएगी। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये होगी और अधिकतम कीमत 5.19 करोड़ रुपये तक जा सकती है। इन फ्लैट्स की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी।

PunjabKesari

यह योजना 31 मार्च 2025 तक रहेगी खुली
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इसके बाद, फ्लैट्स की बुकिंग 10 सितंबर 2024 से प्रारंभ होगी। यह योजना 31 मार्च 2025 तक खुली रहेगी। DDA ने सभी कैटेगरी के फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये रखी है। फ्लैट्स की बुकिंग के लिए अतिरिक्त अमाउंट EWS के लिए 50 हजार रुपये, LIG के लिए 1 लाख रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये होगा।

PunjabKesari

पहले आओ, पहले पाओ' योजना
इस बार DDA ने फ्लैट्स का आवंटन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया है। इसका मतलब है कि जो व्यक्ति पहले रजिस्ट्रेशन और बुकिंग प्रक्रिया पूरी करेगा, उसे पहले चुनने का अवसर मिलेगा। फ्लैट्स की पूरी जानकारी प्राप्त करने और देखने के लिए DDA ने हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। यह सलाह दी जाती है कि रजिस्ट्रेशन से पहले साइट पर जाकर फ्लैट्स की स्थिति को अच्छी तरह से जांच लें।

PunjabKesari

बुकिंग से पहले करें साइट निरीक्षण 
DDA ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन और बुकिंग से पहले फ्लैट्स की साइट पर जाकर निरीक्षण करें। इससे उन्हें यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि वे जो फ्लैट पसंद कर रहे हैं, वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरता है। रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के बाद, फ्लैट्स के लिए कोई रिफंड की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, इसलिए पूरी जानकारी और संतोषजनक निरीक्षण के बाद ही निर्णय लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News