जब DCP ने बेकाबू भीड़ के सामने गाया राष्ट्रगान और खत्म हो गया आंदोलन, देखें Video

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ वीरवार को दक्षिण भारत के कई शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण कर्नाटक के बेंगलुरु में कर्फ्यू लगाया गया। जहां एक तरफ पुलिसकर्मियों पर पथराव और गाड़ियों में आग लगाने की घटनाएं सामने आई तो वहीं दूसरी ओर बंगलूरू के टाउन हॉल से एक अलग ही तस्वीर सामने आई। बेंगलुरु (सेंट्रल) के डीसीपी ने जिस तरीके से उग्र भीड़ पर काबू पाया वह काबिले तारीफ था। 

 

दरअसल बेंगलुरु टाउन हॉल पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जगह खाली करने के लिए कह लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। इसी बीच डीसीपी बंगलूरू (सेंट्रल) चेतन सिंह राठौर ने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाया कि भीड़ मानसिकता के कारण हमारे बीच छिपे असामाजिक तत्‍व मौके का फायदा उठाते हैं और निर्दोष पिटते हैं। जब प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए तो डीसीपी ने कहा कि मैं एक गाना गाऊंगा जिसमें मेरे सारे देशवासी मेरे साथ खड़े होंगे। 

 

डीसीपी ने जैसे ही जन गन मन गाना शुरू किया तो सभी प्रदर्शनकारी खड़े हो गए और उनके साथ राष्ट्रगान गाने लगे। इस पूरे वाक्य का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह सभी प्रदर्शनकारी डीसीपी के साथ राष्ट्रगान गा रहे हैं। इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ शांतिपूर्ण तरीके से वहां से चली गई। डीसीपी चेतन के इस अनोखे अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News