तार-तार हुई कोर्टरुम की मर्यादा! टॉयलेट सीट पर बैठकर जज के सामने पेश हुआ आरोपी, देखें Video
punjabkesari.in Friday, Jun 27, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात हाई कोर्ट में एक बेहद अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है। एक वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक आरोपी टॉयलेट सीट पर बैठकर जज के सामने पेश हो गया। इस घटना से हाई कोर्ट में हड़कंप मच गया और अब इस सुनवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
<
A man is attending Gujarat High Court virtual proceedings while seated on a toilet.😆
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) June 27, 2025
The guy becomes legend, today.pic.twitter.com/m5ur32DYmP
>
यह मामला 20 जून का बताया जा रहा है। वर्चुअल हियरिंग में आरोपी के साथ-साथ दूसरा पक्ष भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा हुआ था। जैसे ही यह अप्रत्याशित दृश्य सामने आया, कोर्ट में मौजूद लोग और वर्चुअल माध्यम से जुड़े अन्य लोग अचंभित रह गए। यह घटना अदालती कार्यवाही की मर्यादा और वर्चुअल सुनवाई के दौरान उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है यह देखना बाकी है।