अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना को DCGI जल्द दे सकता है मंजूरी, सिपला ने मांगी आयात की इजाजत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत का औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) जल्द 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए ‘मॉर्डना’ के कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे सकता है। मुंबई स्थिति दवा कम्पनी ‘सिपला’ ने अमेरिकी दवा कम्पनी के ओर से टीके के आयात, विपणन संबंधी प्राधिकार के लिए आवेदन किया है। सूत्रों के अनुसार, सीडीएससीओ किसी भी वक्त इसका मंजूरी दे सकता है।


चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार का यू- टर्न, 1 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा की  स्थगित


‘मॉडर्ना’ ने यह भी सूचित किया है कि अमेरिकी सरकार ने भारत सरकार को उपयोग के लिए ‘कोवैक्स’ के माध्यम से ‘मॉडर्ना’ के कोविड-19 रोधी टीके की निश्चित संख्या में खुराक दान करने को सहमति व्यक्त की है और इन टीकों के लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से मंजूरी मांगी है।

जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए  ड्रोन अटैक की जांच करेगी NIA, गृह मंत्रालय ने दिए आदेश


सिपला ने सोमवार को एक आवेदन दायर कर ‘मॉडर्ना’ के कोविड-19 रोधी टीके के आयात के लिए अनुमति मांगी थी, जिसमें डीसीजीआई के 15 अप्रैल और एक जून के नोटिस का हवाला दिया गया था। उस नोटिस में कहा गया था कि यदि टीके को ईयूए के लिए यूएसएफडीए द्वारा अनुमति दी जाती है, तो टीके को बिना ‘ब्रिजिंग ट्रायल’ के विपणन प्राधिकरण दिया जा सकता है।


24 घंटे में दूसरी बार जम्मू में  देखा गया ड्रोन, मिलिट्री स्टेशन के आसपास लगाया चक्कर

याद हो कि भारत सरकार ने 31 दिसंबर 2021 तक सभी नागरिकों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है।  इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकों की जरूरत होगी। ऐसे में अगर मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो देश में टीकाकरण की रफ्तार और जोड़ पकड़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News