कोरोना से लड़ाई में अब जायडस की विराफिन करेगी मदद, DCGI ने दी दवा को मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच भारत के ड्रग्स रेगुलेटर ने जायडस (Zydus) की विराफिन (Virafin) को मंजूरी दे दी है। यह दवा कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होती है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने जायडस की इस ड्रग को मंजूरी दी है। जायडस ने दावा किया कि विराफिन के इस्तेमाल के बाद सिर्फ दिन में 91.15 फीसदी कोरोना पीड़ितों का RT-PCR टेस्ट नेगेटिव आया है। इस एंटीवायरल ड्रग के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों को वायरस से लड़ने की ताकत मिलती है। जायडस के मुताबिक अगर शुरुआत में ही कोरोना मरीज को विराफिन दे दी जाए तो वह इस महामारी से जल्द उबर आता है।

 

इससे पहले यह दवा डॉक्टरों की सलाह के बाद किसी-किसी मरीज को ही दी जाती थी लेकिन अब यह दवा हर अस्पताल में मुहैया कराई जाएगी। दवा को मंजूरी मिलने से पहले जायडस ने भारत के करीब 25 सेंटर्स पर इसका ट्रायल किया है। इसके बेहतरीन नतीजे आने के बाद ही इसे मंजूरी दी गई है। बता दें कि देश में इन दिनों कोरोना वैक्सीन के साथ ही मेडिकल ऑक्सीजन की कमी भी है। देश के कई अस्पताल ऑक्सीजन नहीं होने के कारण मरीजों का इलाज करने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं तो वहीं कई लोग अपनी दूसरी डोज के लिए वैक्सीन के इंतजार में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News