बेटी हुई तो पत्नी को जबरन पिलाया ऑल आउट, सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ हुआ फरार, फिर दिया तीन तलाक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पति और उसके घरवालों ने मिलकर बहू को ऑल आउट पिला दिया। इतना ही नहीं वो उसे सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर भाग गया। ससुरालवाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते, उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.
इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। घटना में पीड़िता का नाम यासमीन बताया गया है। इसकी शादी 24 जुलाई 2020 को सनव्वर से हुई थी। लड़की ने आरोप लगाया है कि पति और ससुराल वाले मिलकर उससे मारपीट करते हैं।
ससुरालवालों ने जबरदस्ती पिलाया ऑल आउट-
पीड़िता ने बताया कि 2021 में उसकी बेटी हुई थी, जिससे उसके ससुरालवाले नाराज़ थे। बेटी के पैदा होने पर ससुरालवालों ने उसे जबरन ऑलआउट पिलाया। हालत बिगड़ने के बाद सड़क पर तड़पने के लिए छोड़ा।
माफी मांगकर दिया तीन तलाक-
पीड़ित यासमीन के ठीक होने के बाद उसे घर लेकर गए और माफी भी मांगी। इसके बाद भी उनकी हरकतों में भी सुधार नहीं हुआ। उसके मां-बाप को भी गाली-देता था। इसी बीच उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।