Road Accident: भयानक सड़क हादसे ने बुझाए तीन परिवारों के चिराग, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 10:36 AM (IST)

Road Accident : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार की रात एक भयानक सड़क हादसे ने तीन परिवारों के चिराग बुझा दिए। थाना अवागढ़ क्षेत्र में दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

हादसा स्थल: उड़ेरी बंबा के पास मची चीख-पुकार

यह दुखद घटना एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत उड़ेरी बंबा के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार देर रात दो बाइकें विपरीत दिशाओं से काफी तेज रफ्तार में आ रही थीं। अंधेरा और तेज गति होने के कारण दोनों चालकों ने नियंत्रण खो दिया और बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरे। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचित किया।

अस्पताल की स्थिति: 3 मृत, 1 गंभीर

सूचना मिलते ही पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और चारों घायलों को तुरंत एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। चौथे युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उसे विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: फिर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला यह देश! मासूम बच्चे समेत 6 लोगों की मौत, घर से लेकर चर्च तक बिछी लाशें

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जुटी परिजनों की भीड़ और उनके विलाप से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस की कार्रवाई और अपील

पुलिस शुरुआती जांच में हादसे का मुख्य कारण 'ओवरस्पीडिंग' मान रही है। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लिया है।

एटा पुलिस की अपील:

"सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें और हमेशा हेलमेट पहनें। आपकी थोड़ी सी जल्दबाजी पूरे परिवार के लिए उम्र भर का दर्द बन सकती है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News