तीन बच्चों की मां ने छोड़ा परिवार, प्रेमी से की कोर्ट मैरिज… और गवाह बना पहला पति!

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 12:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के वैशाली जिले से रिश्तों और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां तीन बच्चों की मां रानी कुमारी ने अपने पति और बच्चों से अलग होकर अपने प्रेमी गोबिंद कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस शादी में रानी के पहले पति कुंदन कुमार खुद गवाह बनकर उन्हें विदा करते नजर आए।

जंदाहा की रहने वाली रानी कुमारी की पहली शादी साल 2011 में कुंदन कुमार से कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। कुंदन जंदाहा के अहिरपुर गांव के निवासी हैं और ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। इस शादी से दंपति के तीन बच्चे हुए, जो अब अपने पिता कुंदन के साथ ही रहेंगे।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता, शादी तक पहुंची कहानी

रानी का पिछले करीब पांच साल से अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार के साथ प्रेम संबंध था। दोनों की बातचीत फेसबुक और इंस्टाग्राम से शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराता चला गया। इस दौरान रानी कई बार अपने पति और बच्चों को छोड़कर गोबिंद के पास चली गईं।

दो-तीन साल पहले भी रानी घर छोड़ चुकी थीं, उस वक्त कुंदन जम्मू में रह रहे थे। रानी कई बार जम्मू भी पहुंचीं। करीब डेढ़ महीने पहले कुंदन उन्हें वापस लेकर आए थे, लेकिन बार-बार घर छोड़ने की घटनाओं से वह मानसिक रूप से टूट चुके थे।

आखिर क्यों बना पहला पति गवाह?

आखिरकार रानी ने साफ कह दिया कि वह अब कुंदन के साथ नहीं रहना चाहतीं और गोबिंद के साथ ही अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं। रानी की इच्छा को देखते हुए कुंदन ने उन्हें रोकने के बजाय आजाद करने का फैसला किया। इसके बाद रानी और गोबिंद ने कोर्ट मैरिज कर ली, जिसमें कुंदन कुमार खुद गवाह बने।

शादी के बाद गोबिंद कुमार ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रानी अब उन्हें छोड़कर वापस अपने पहले पति या बच्चों के पास नहीं जाएंगी। वहीं रानी कुमारी का कहना है कि वह पहले पति के साथ खुश नहीं थीं और गोबिंद के साथ रहना चाहती थीं। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके तीनों बच्चे कुंदन के साथ ही रहेंगे।

कुंदन कुमार ने बताया कि रानी अपने रिश्ते के भाई से प्रेम करने लगी थीं और लगातार उनसे अलग होने की बात कह रही थीं। इसी वजह से उन्होंने बिना किसी विवाद के इस रिश्ते को खत्म करने और रानी को आज़ाद करने का फैसला किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News