YouTube देखकर किया सिजेरियन! डॉक्टर की खौफनाक लापरवाही से गर्भवती महिला की तड़प-तड़प कर मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 09:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार के भागलपुर जिले से सामने आई यह खबर न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। कहलगांव प्रखंड के एकचारी क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर गर्भवती महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर डाला, जिसकी कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
गुरुवार रात एकचारी क्षेत्र के श्रीमठ स्थान निवासी स्वाति देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन गांव की ही आशा कर्मी की सलाह पर अमर कुमार मंडल नामक डॉक्टर के क्लीनिक में ले गए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए 30 हजार रुपये की मांग की और सहमति मिलने के बाद मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर सिजेरियन शुरू कर दिया।
बार-बार रोककर देखा जा रहा था वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और उसके सहयोगी बार-बार मोबाइल पर वीडियो को रोक-रोककर देखते रहे। इसी घोर लापरवाही के चलते महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उसने ऑपरेशन टेबल पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि, नवजात शिशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मौत के बाद डॉक्टर फरार
महिला की मौत के बाद डॉक्टर ने स्थिति बिगड़ने की बात कहकर मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी और कुछ ही देर में क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। जब परिजन महिला को ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शव रखकर परिजनों का हंगामा
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने महिला का शव क्लीनिक के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर रसूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
परिजनों का दर्द और गंभीर आरोप
मृतका की दादी संझु देवी ने आरोप लगाया कि गांव की आशा कर्मी ने ही इस क्लीनिक का पता दिया था। उनका कहना है, “दो घंटे बाद कहा गया कि मरीज को ले जाइए, लेकिन तब तक मेरी पोती की जान जा चुकी थी।”
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी क्लीनिक में यूट्यूब देखकर इलाज और ऑपरेशन किए जाने की बातें सामने आती रही हैं, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि विवाद और मौत की घटनाओं के बावजूद यह क्लीनिक वर्षों से अवैध रूप से कैसे चल रहा था।
