मासूमों की जान को खतरा! स्कूल के पास 15 फीट गहरा गड्ढा, लोग बोले- हादसे का इंतजार कर रही है अथॉरिटी

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 09:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर नोएडा अथॉरिटी की मानसून तैयारियों की सच्चाई सामने ला दी। बारिश के कुछ ही समय बाद सेक्टर-100 के पास की सड़क धंस गई, जिससे सड़क के बीचों-बीच एक बड़ा गड्ढा बन गया। यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए खतरे का कारण बन गई, बल्कि अथॉरिटी के दावों पर भी सवाल खड़े कर रही है।

स्कूल के पास सड़क धंसने से मचा हड़कंप

सेक्टर-100 स्थित पाथवेज स्कूल के पास सर्विस रोड अचानक धंस गई, जिससे करीब 12 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया। यह इलाका नोएडा के पॉश सेक्टरों में गिना जाता है। सड़क के धंसने से वहां से गुजर रहे स्कूली बच्चों के अभिभावकों और अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

राहत के साथ परेशानी भी लाई बारिश

हालांकि सुबह की बारिश ने उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी साथ ले आई। नोएडा की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई।

स्थानीय लोगों का आरोप – "हर साल सिर्फ वादे होते हैं"

स्थानीय निवासियों ने नोएडा अथॉरिटी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल मानसून से पहले सड़क मरम्मत और बाढ़ नियंत्रण के दावे किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। हल्की बारिश में ही सड़क का इस तरह धंस जाना यह दिखाता है कि सारी तैयारियां सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं।

जान-माल के खतरे का डर

सड़क के बीच बने इस बड़े गड्ढे को देखकर लोगों में जान-माल के नुकसान का डर भी बना हुआ है। अभी तक कोई दुर्घटना की खबर नहीं है, लेकिन अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News