कोरोना मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आए 100 से ज्यादा नए केस
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,862 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,797 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या अब 5,30,750 है। संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है।
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,797 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,51,315 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.62 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन 3 शुभ योगों में दान-पुण्य करने से होगी धन की प्राप्ति

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

Nirjala Ekadashi पर इन 5 उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होगी धन की बरसात

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल