फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अखलाक के घर में गोमांस नहीं मटन था

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2015 - 11:36 AM (IST)

दादरी: उत्तर प्रदेश के दादरी इलाके में गोमांस खाने के आरोप में 55 वर्षीय इखलाक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फोरेंसिक की रिपोर्ट के मुताबिक, अखलाक के फ्रीज में जो मीट मिला था, वो मटन था बीफ नहीं।

इस मामले में गौतम बुद्धनगर प्रशासन ने पहले घर में रखे मांस की पशु डॉक्टर से जांच कराई, इसके बाद इसे मथुरा लैब में जांच के लिए भेजा गया। अखलाक के घर मिले मीट की रिपोर्ट में पाया गया कि उसके घर पर गोमांस नहीं मटन रखा था।
 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मंदिर से फैली बीफ की अफवाह के बाद करीब 200 लोगों की भीड़ ने अखलाक की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। वहीं अखलाक के छोटे बेटे दानिश को भी गंभीर चोट आई थी। दानिश का नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News