Cyclone Shakti Alert: 23 से 28 मई के बीच मानसून के साथ चक्रवात 'शक्ति' का तांडव, दिल्ली, पंजाब समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में गर्मी से राहत देने के लिए जहां मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है, वहीं अब समुद्र की गहराइयों से एक नई चुनौती उठ खड़ी हुई है—'चक्रवात शक्ति'। बंगाल की खाड़ी में बन रहा यह सिस्टम अगर पूरी तरह सक्रिय होता है, तो भारत के पूर्वी तटीय राज्यों और पड़ोसी बांग्लादेश में भारी तबाही ला सकता है।
क्या है तूफान शक्ति का हाल?
मौसम वैज्ञानिक मुस्तफा कमाल पलाश की रिपोर्ट के अनुसार, अंडमान सागर के ऊपर 16 से 18 मई के बीच एक साइक्लोनिक सिस्टम विकसित होने की संभावना है, जो 22 मई तक कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है। इसके बाद यह 23 से 28 मई के बीच ‘शक्ति’ नामक साइक्लोन का रूप ले सकता है। हालांकि तूफान की दिशा और रफ्तार को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके बनते संकेत मौसम वैज्ञानिकों को चौकन्ना कर चुके हैं।
🌀 Cyclone Shakti Alert: Stay Safe, Stay Updated
— Sarthak Tv (@SarthakTv) May 15, 2025
📍Red Alert in Coastal Regions
👉 Share this to alert others.
🙏 Stay safe, stay informed.#CycloneShakti #WeatherAlert #DisasterPreparedness #StaySafe #OdishaCyclone #IndiaWeather #CycloneUpdate #SarthakTV pic.twitter.com/Ss5TBhaoh0
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 13 मई को ही दक्षिणी अंडमान सागर, निकोबार और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया था। यह बीते सात सालों में पहली बार है जब मानसून समय से पहले पहुंचा है। लेकिन इसी समय पर चक्रवात शक्ति की आशंका ने चिंता बढ़ा दी है। यदि यह सक्रिय होता है, तो इन तटीय इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तेज हवाओं के साथ गरज-बरस के आसार
देश के कई राज्यों में मौसम बदलने के संकेत भी दिखने लगे हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों में तेज हवाओं के साथ गरज-बरस के आसार हैं। वहीं केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ जैसे दक्षिणी और मध्य भारत के इलाकों में प्री-मानसून बारिश शुरू हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि वे मौसम से जुड़ी आधिकारिक जानकारी पर ध्यान दें, अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति के लिए जरूरी तैयारी रखें। अगर चक्रवात के संभावित रास्ते में आप यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सावधानी बरतना जरूरी है।
इस वक्त जरूरत है सतर्कता और संयम की। तूफान के बारे में और अधिक स्पष्टता आने वाले दिनों में मिल सकती है, लेकिन फिलहाल मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से दी जा रही सलाह का पालन ही सुरक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है।
Meteorologist Mostofa Kamal Polash has warned of a strong chance of a cyclone forming in the Bay of Bengal between 23–28 May.
— The Business Standard (@tbsnewsbd) May 12, 2025
Link in Comments#cyclone #CyclonicStorm #bayofbengal #cycloneshakti #weatherforecast #TBSNews pic.twitter.com/0RMqjwVJ54
किन इलाकों पर मंडरा रहा खतरा?
-
भारत के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके
-
बांग्लादेश के खुलना और चटगांव जैसे तटीय क्षेत्र
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान की दिशा और गति को लेकर अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इसके सक्रिय होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है।
IMD की चेतावनी और सलाह
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तटीय क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे:
-
मौसम अपडेट्स पर लगातार नजर बनाए रखें
-
अनावश्यक यात्रा टालें और ट्रिप शेड्यूल सोच-समझकर बनाएं
-
घरों में ज़रूरी सामान जैसे दवाइयाँ, ड्राई फूड, पावर बैंक और पेयजल स्टोर करके रखें
-
स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें