Rain Alert: काले बादल, झमाझम बारिश से दिल्ली में राहत, IMD ने 24 राज्यों में...जारी किया येलो अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली और आसपास के इलाकों में 7 जुलाई को काले बादल छाए और खूब बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। सुबह 5 बजे हल्की बूंदा-बांदी शुरू हुई और आधे घंटे में तेज बारिश में बदल गई। दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली में 7 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया था और बारिश की संभावना जताई थी। मानसून की सक्रियता के कारण अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा, जो पिछले कुछ दिनों से 'खराब' श्रेणी में थी. IMD के अनुसार, 12 जुलाई तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 7 और 8 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 7 से 10 जुलाई तक गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 7 जुलाई को भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

उत्तर भारत में भूस्खलन का खतरा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्वी राजस्थान में 9 जुलाई को भी तेज बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में 7 से 10 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं. मध्य महाराष्ट्र और गोवा में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश के साथ अगले 6 दिनों तक तेज हवाएं चल सकती हैं।

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बारिश जारी
पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 से 12 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में 7 से 10 जुलाई के बीच बारिश का मौसम बना रहेगा। दक्षिण भारत में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News