सी.टी.यू. बसों पर होगी पैनी नजर, उठाया यह कदम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 08:51 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सी.टी.यू.) ने अपने तीन डिपो को हाईटैक बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत सबसे पहले यहां इलैक्ट्रोमैकेनिकल बूम बैरियर लगाने की तैयारी की जा रही है। बूम बैरियर डिपो नंबर-1, 3 और 4 में लगेंगे। इसके लिए सी.टी.यू. ने टैंडर कॉल किए है। अभी तक इन डिपो में इलैक्ट्रोमैकेनिकल बूम बैरियर की सुविधा नहीं है। दरअसल हाईटैक बूम बैरियर लगने से इसका पूरा रिकॉर्ड मैंटेन किया जा सकेगा कि डिपो से कितनी बस कौन से समय में बाहर गई और कितने बजे लौटी।

 इससे न केवल सी.टी.यू. को आर्थिक नुकसान से बचने में मदद मिलेगी बल्कि बसों का शैड्यूल भी फिक्स किया जा सकेगा। डिपो को हाईटैक करने का काम सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। अपनी बसों की परफॉरमेंस को सुधारने के लिए सी.टी.यू. द्वारा इंटैलिजैंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और सस्टेनेबल सिटी बस सर्विस प्रोजैक्ट के तहत अपने सभी डिपो को मॉर्डन लुक देने का भी फैसला लिया है जिसके लिए वर्ल्डबैंक ने भी चंडीगढ़ प्रशासन को मदद देने के लिए हामी भर दी है। इस प्रोजैक्ट के तहत सी.टी.यू. के सभी डिपो में मॉडर्न इक्विपमैंट्स लगाने की प्लानिंग है, जिससे कि डिपो में बसों की बेहतर मैंटिनैंस हो सके और सड़कों में उनकी परफॉरमैंस सुधर पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News