शीतकालीन सत्र में नहीं आएगा क्रिप्टोकरेंसी बिल! जानें कहां फंसा है पेंच?

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 09:11 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी पर विधेयक संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में लाने की संभावना नहीं है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसका यह भी कहना है कि जब भी विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा, व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श को लेकर इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा। विधेयक सरकार की शीतकालीन सत्र के विधायी कामकाज की सूची में शामिल था। प्रस्तावित विधेयक में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी होने वाली आधिकारिक डिजिटल मुद्रा के लिए विधान तैयार करने की बात कही गयी है।

लोकसभा वेबसाइट पर सदन में पेश करने के लिए सूचीबद्ध इस विधेयक के बारे में कहा गया है कि इसमें देश में सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित करने का भी प्रावधान किया गया है। हालांकि, यह कुछ अपवादों के साथ क्रिप्टोकरेंसी और इसके उपयोग से जुड़ी तकनीक को बढ़ावा देने की अनुमति देता है। सूत्रों के अनुसार, विधेयक के संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पेश किये जाने की संभावना नहीं है। फिलहाल देश में क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग को लेकर विनियमन या किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News