ग्रेटर नोएडा: पानी का बकाया बिल जमा कराने की अंतिम तिथि आज, इसके बाद कनेक्शन कटेगा

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 02:22 AM (IST)

नोएडाः ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के निवासियों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना' के तहत पानी का बकाया बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पांच हजार से अधिक बकाएदारों पर 34 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर की बोर्ड बैठक में पानी के बिल का भुगतान नहीं करने वाले आवासीय, संस्थागत, आईटी, औद्योगिक, बिल्डर्स, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना' को मंजूरी की गई थी, जिसकी अवधि एक जनवरी से 31 मार्च है। 

अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत जनवरी में बकाया जमा कराने वालों को 40, फरवरी में 30 और 31 मार्च तक जमा कराने वालों को 20 फीसदी छूट दिए जाने का प्रावधान है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी. ने कहा, ‘‘ अभी भी पांच हजार से अधिक आवंटियों ने बकाया जमा नहीं कराया है और अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद से कनेक्शन काटे जाएंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News