बेजुबान से क्रूरता, कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा... फिर सड़क किनारे फेंका शव
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 01:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गोवा के पणजी शहर में एक शख्स को पुलिस ने कुत्ते को अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटने और उसकी जान लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना गोवा के मापुसा के खोर्लिम इलाके की है, जहां आरोपी अशोक पनहालकर ने अपनी मोटरसाइकिल से एक कुत्ते को बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा। इस क्रूरता की वजह से कुत्ते की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: 10 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, T20 क्वालीफायर में शर्मनाक हार
अशोक पनहालकर मूल रूप से कर्नाटक के बेलगाम के रहने वाले हैं और फिलहाल गोवा के खोर्लिम में रहते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई तब हुई जब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा था कि पनहालकर ने कुत्ते को घसीटते हुए मोटरसाइकिल चलाई और बाद में कुत्ते के शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना चार सितंबर की दोपहर की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अशोक पनहालकर से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने जानवरों के साथ क्रूरता के खिलाफ लोगों में गुस्सा भर दिया है, और लोग इस तरह के अमानवीय कृत्य पर कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।