Body Dragged: पोस्टमार्टम रूम से सामने आई दिल दहला देने वाली video, शव को घसीट....
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में पोस्टमार्टम हाउस से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। वीडियो में दो शख्स एक शव को पैर में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
क्या है मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एंबुलेंस ड्राइवर शव को पहले जमीन पर पटकता है और फिर दो शख्स मिलकर उसके पैर में कपड़ा बांधकर घसीटते हैं। इस अमानवीय कृत्य ने न केवल मानवता को शर्मसार किया, बल्कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को भी उजागर कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में दिख रहे आरोपियों में से एक पर पहले भी मामला दर्ज हो चुका है।
Shocking Scene Unfolds at Jhansi
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 7, 2025
▶️ Viral video shows a body dragged by its legs into Jhansi Post Mortem House.
▶️ Raises concerns over corpse handling in UP medical facilities.
▶️ Two ambulance operators identified; probe ongoing.
▶️ A similar mishandling case was reported days… pic.twitter.com/H2CZmIRewr
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग ने इस कृत्य को मानवता के खिलाफ बताया और कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह घटना कब और कहां हुई।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब पोस्टमार्टम हाउस से शव के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी शव को नीचे पटकने का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसकी शिकायत खुद सीएमओ ने की थी।