खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों... सरेआम बाइक पर रोमांस करता नजर आया कपल (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 01:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कपल ने चलती बाइक पर रोमांस करते हुए वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था, जबकि लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई थी और युवक के गले में बाहें डालकर रोमांस कर रही थी। यह घटना कानपुर के गंगा बैराज क्षेत्र में बिठूर रोड पर हुई।
यह भी पढें:
एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब iPhone का ये मॉडल हो गया सस्ता, 20,000 रुपए में खरीदने का मौका
AI का कमाल, रात को 1,000 नौकरियों के लिए किया आवेदन... सुबह उठा तो इंटरव्यू कॉल्स की लग गई झड़ी
इस वीडियो में युवक काले चश्मे के साथ बाइक चला रहा था और उसकी बाइक पर सवारी कर रही लड़की भी खतरनाक तरीके से उसके साथ रोमांस कर रही थी। बाइक इतनी तेजी से चल रही थी कि सामने आ रहे अन्य वाहनों का रास्ता रुकने से यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। इस वीडियो में बाइक पर हेलमेट भी नहीं था, जो कि सुरक्षा के लिहाज से जरूरी होता है। यह वीडियो 32 सेकंड लंबा है, लेकिन इस बारे में अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह कब रिकॉर्ड किया गया था।
चलती बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल..!
— RAJESH KUMAR (@RajeshK38247873) January 11, 2025
Kanpur में गंगा बैराज के पास का बताया जा रहा है वीडियो #Kanpur #ViralVideo #TrendingVideo pic.twitter.com/jLq454bM4z
कानपुर के डीसीपी सेंट्रल, दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस वायरल वीडियो के आधार पर नवाबगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं, क्योंकि यह घटना नवाबगंज क्षेत्र में हुई है। जांच में यह भी सामने आया है कि बाइक चला रहा युवक कल्याणपुर के आवास विकास 3 का रहने वाला है। उसके बाइक पर अब तक 10 चालान हो चुके हैं और बाइक का बीमा भी 2023 में खत्म हो चुका है। वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कानपुर के गंगा बैराज इलाके में अक्सर बाइक सवार स्टंटबाजी करते हैं, और इस बारे में कई बार कार्रवाई भी हो चुकी है।