कच्चा तेल सस्ता, फिर भी पेट्रोल महंगा! जानें एक लीटर पर कितनी कमाई कर रही हैं कंपनियां, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपको लगता है कि पेट्रोल के दाम सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करते हैं, तो आप गलत हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम $70 प्रति बैरल से नीचे हैं, लेकिन भारत में पेट्रोलियम कंपनियाँ एक लीटर पेट्रोल और डीज़ल बेचकर मोटी कमाई कर रही हैं।

कितना कमा रही हैं तेल कंपनियाँ?
वित्त वर्ष 2026 की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को:
➤ एक लीटर पेट्रोल पर ₹11.2 की कमाई हो रही है।
➤ एक लीटर डीज़ल पर ₹8.1 की कमाई हो रही है।

यह मुनाफा इसलिए बढ़ गया है क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें तो कम हो गईं, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीज़ल के दाम में कोई कमी नहीं की गई। आखिरी बार कीमतों में बदलाव लगभग डेढ़ साल पहले हुआ था, जब 2 से 3 रुपये की कटौती की गई थी।

कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम $67.10 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि अमेरिकी क्रूड ऑयल $63.13 प्रति बैरल पर है। इन कीमतों में पिछले एक महीने में भारी गिरावट आई है, लेकिन इसका फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा है।

क्या भविष्य में भी जारी रहेगा ये मुनाफा?
विशेषज्ञों का मानना है कि पेट्रोलियम कंपनियों का यह मुनाफा और भी बढ़ सकता है। जेफरीज के इक्विटी विश्लेषक भास्कर चक्रवर्ती ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह मुनाफा स्टैंडर्ड लेवल से काफी ऊपर है और यह आगे भी जारी रह सकता है, भले ही सरकार एक्साइज ड्यूटी में कुछ बढ़ोतरी करे।

क्या है आपके शहर में दाम?
आज भी देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम ₹90 से ₹100 के ऊपर बने हुए हैं।
➤ दिल्ली: पेट्रोल ₹94.77, डीज़ल ₹87.67
➤ मुंबई: पेट्रोल ₹103.50, डीज़ल ₹90.03
➤ कोलकाता: पेट्रोल ₹105.41, डीज़ल ₹92.02
➤ चेन्नई: पेट्रोल ₹100.80, डीज़ल ₹92.39


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News