शौर्य दिवस पर सीआरपीएफ के वीर सौनिकों को किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 02:36 PM (IST)

सुंदरबनी : सुंदरबनी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 72 बटालियन के मुख्यालय में शौर्य दिवस के उपलक्ष में वीरता का अदम्य सहस दिलाने वाले बहादुर जवानों को बटालियन के कमांडिंग अधिकारी सी ओ दिनेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश कुमार ने बटालियन के सभागार हाल में मौजूद अधीनस्थ कर्मियों और अधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज ही के दिन गुजरात के कच्छ में सरदार पोस्ट पर 1965 ईस्वी को पाकिस्तान के ब्रिगेड द्वारा पोस्ट पर कब्जा करने हेतु हमला बोल दिया था जिसमे हमारी सी आर पी एफ के जवानो द्वारा वीरता का अदम्य परिचय देते हुए 34 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया था। इस अभियान में बल के करीब आठ जवान शहीद हुए थे जिनकी याद में आज ही के दिन सशस्त्र बल शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं।

 जवानों के अदम्य साहस का परिचय देने वाले जम्मू कश्मीर में  तैनात 72 बटालियन के जवानों द्वारा वीरता का परिचय देने वाले जवानो को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जवानों के मनोबल को बढ़ाने हेतु कमांडिंग अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा की इतिहास इस बात का साक्षी है कि इतिहास हमेशा अँधेरे में ही रचे जाते हैं क्योंकि अंधकार है तो प्रकाश की इज्जत है। इस अवसर पर दिनेश कुमार ने सुंदरबनी में हुए आतंकी हमले में संयुक्त अभियान में मारे गए चारों आतंकियों के सफल ऑपरेशन में शामिल बहादुर सिपाहियों को (मुकेश और सुखबीर) को भी प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News