पत्थरबाज है मार डालो- कहकर ट्रेन में दो कश्मीरियों पर हमला

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: शॉल बेचने वाले दो कश्मीरी लोगों ने दावा किया है कि एक ट्रेन में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी पिटाई की और ‘पत्थरबाज’ कहा। इसके कारण उन्हें रोहतक जाने से पहले बीच में ही उतरना पड़ा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए एक आत्मघाती हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश के कई हिस्सों में कुछ कश्मीरी लोगों ने निशाना बनाए जाने का दावा किया है और इन खबरों के बीच यह घटना सामने आई है।

ट्रेन में छोड़ गए  दो लाख रुपए मूल्य के शॉल
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) दिनेश गुप्ता ने बताया, हरियाणा के सांपला जाने के लिए शॉल बेचने वाले तीन कश्मीरी युवक दिन में करीब 10.40 बजे सराय रोहिल्ला स्टेशन में एक लोकल ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार हुए। उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक कोने में धकेल दिया गया और ‘पत्थरबाज’ कहा गया। डीसीपी ने कहा, जब उन्होंने आपत्ति की तो आरोपियों ने दोनों को कथित तौर पर गाली दी और थप्पड़ मारा। हमलावरों ने कहा कि ‘तुम वहां (कश्मीर में) पत्थर फेंकते हो और यहां रोजी रोटी कमाने आते हो। अन्य यात्री भी इसमें शामिल हो गए और हंगामा खड़ा हो गया। गुप्ता ने बताया कि तीनों कश्मीरी नांगलोई स्टेशन पर उतर गए और दो लाख रुपए मूल्य के शॉल और सूटों से भरा अपना बैग ट्रेन में छोड़ गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News