कर्नाटक: बेंगलुरु में New Year का जश्न मना रही भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 07:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बेंगलुरू पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान बेकाबू हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। बहरहाल पुलिस के बल प्रयोग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं आई है। 

बता दें वहीं दूसरी ओर कर्नाटक सरकार ने नए साल के जश्न पर दिशानिर्देश जारी करने के बाद अब उसने विदेश से आने वालों यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार ने शनिवार को उच्च जोखिम देशों से आने वाले नागरिकों के लिए सात दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। 

गाइडलाइन में कहा गया कि अगर चीन, जापान, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर से आने वाले किसी यात्री में बुखार, खांसी, जुकाम, शरीर में दर्द, सिरदर्द, स्वाद, गंध की कमी, दस्त और सांस लेने में कठिनाई जैसे कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें तुरंत आइसोलेट कर लिया जाएगा। इसके बाद उन्हें सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News