दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली पुलिस के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी। दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को   गिरफ्तार किया है।  ये 3 दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे।

दोनो शूटर्स के नाम आकाश और अखिल हैं जो हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले हैं। दोनों ने पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों शूटर्स पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर फायरिंग में शामिल थे और गोल्डी बराड़ के कहने पर इस काम को अंजाम दिया गया था।

इससे पहले गोल्डी ने एक्स MLA को धमकी के वॉइस नोट भेजे थे और बाद में वसूली के लिए भी फोन किए थे. इतना ही नहीं हाल में गोल्डी के कहने पर उसके गुर्गों ने पंजाब में पूर्व विधायक के शराब के ठेके भी जलाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News