क्रिकेट मैच के दौरान अचानक मैदान पर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस, कई गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  सिलीगुड़ी के बगराकोट इलाके में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के कारण बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस घटना में कई लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। यह पूरा मामला 29 जून को हुए एक क्रिकेट मैच से शुरू हुआ। उस दिन एक युवक के साथ मारपीट हो गई थी। इस घटना ने दोनों गुटों के बीच तनाव पैदा कर दिया। बाद में मंगलवार को महावीरस्थान इलाके में दूसरे गुट के एक युवक पर हमला हुआ। इस हमले ने दोनों गुटों के बीच दुश्मनी और बढ़ा दी। मंगलवार के बाद तनाव इतना बढ़ गया कि बुधवार दोपहर को बगराकोट इलाके में दोनों गुट आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई और कई गाड़ियों और घरों को नुकसान पहुंचा। भीड़ ने माहौल बिगाड़ दिया था। पुलिस मौके पर पहुंची और पहले भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। स्थिति और बिगड़ने लगी, तब पुलिस को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। आंसू गैस के गोले फेंकने से स्थिति कुछ काबू में आई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे मौके पर

इस मामले में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर और उनके डेप्यूटि भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस डिप्टी कमिश्नर बी.सी. ठाकुर ने बताया कि क्रिकेट मैच के विवाद के कारण टकराव हुआ, और पत्थरबाजी रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने इस झगड़े में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने चौकियां भी स्थापित की हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News