जम्मू कश्मीर की लाइफलाइन जवाहर सुरंग की एक लेन में पड़ी दरार, टन्नल को किया गया बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:14 PM (IST)

बनिहाल / जम्मू : जम्मू - श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी जवाहर सुरंग के दो हिस्सों में से एक में दरार पडऩे के बाद आज उसे बंद कर दिया गया।   यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुरंग में वायु प्रवाह के रास्ते से पत्थर गिरने के बाद एक लेन क्षतिग्रस्त हो गई थी।   उन्होंने बताया कि सुरंग की दूसरी लेन से वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है।   अधिकारियों ने बताया कि संबंधित विभाग मरम्मत कार्य कर रहा है लेकिन इसमें समय लगेगा।   यह राजमार्ग एकमात्र रास्ता है जो हर वक्त कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है और इसे घाटी का गेटवे कहा जाता है।

 

उन्होंने कहा , मरम्मत कार्य में कुछ समय लगेगा इसलिए लोगों से निवेदन है कि वह मार्ग की स्थिति जान लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें।’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरंग पर पत्थर गिरने की वजह से इसकी एक लेन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हिस्से में दरारें आ गई हैं।   उन्होंने बताया कि इस लेन को बंद करने के बाद कई वाहन बनिहाल और काजीगुंड सेक्टर में फंस गए हैं।   इस सुरंग का निर्माण 1950 में पूरे साल भूतल परिवहन को सुचारु रखने के लिए किया गया था और दिसंबर 1956 से इसपर परिचालन हो रहा है।   सीमा सडक़ संगठन ने कई बार इस सुरंग की मरम्मत की है ताकि इसे खुला रखा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News