गोवा में 13 सितंबर तक बढ़ाया गया कोविड-19 कर्फ्यू

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 06:30 AM (IST)

पणजीः गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लागू कर्फ्यू को रविवार को 13 सितंबर तक बढ़ा दिया। यहां जारी एक अधिसूचना में राज्य प्रशासन ने कर्फ्यू को 13 सितंबर की सुबह सात बजे तक बढ़ाने की घोषणा की। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में लागू प्रतिबंधों को बरकरार रखा गया है। गोवा में नौ मई को कोविड-19 कर्फ्यू लगाया गया था और तब से इसे नियमित रूप से बढ़ाया जा रहा है। 

बता दें गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 1,74,419 हो गए और मृतकों की संख्या 3,208 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। गोवा में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 1,70,311 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी 900 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 12,36,809 नमूनों की जांच हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News