74 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम मामले, एक दिन में 97 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 60,753 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,98,23,546 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,60,019 रह गयी है जो महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की 74 दिनों बाद सबसे कम संख्या है।


एक दिन में 1,647 नई मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 1,647 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,85,137 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2 करोड़ 86 लाख से ज्यादा लोग  वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। मंत्रालय  के अनुसार  देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98% है। 

 

\रिकवरी रेट बढ़कर 96.16%
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 3.48 प्रतिशत दर्ज की गई। साप्ताहिक संक्रमण दर कम होकर 3.99 प्रतिशत रह गयी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

 

 मंत्रालय की वेबसाइट में पूरी जानकारी 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News