महाराष्ट्र से सामने आए कोरोना के 61 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जनवरी से अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,169 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए आए मामलों में 19 मुंबई के, 11 पुणे के, पांच पिंपरी छिंचवाड के हैं। इसके अलावा ठाणे नगर निगम क्षेत्र, नवी मुंबई, मीरा भयंदर, सातारा, सांगली, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर और वर्धा में भी नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक. जनवरी से अब तक 23,241 नमूनों की जांच की गई और संक्रमित पाए गए 1,695 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग के मुताबिक मुंबई में इस साल की शुरुआत से अब तक सबसे अधिक 899 मामले सामने आए हैं, जिनमें मई में 435 और जून में अब तक 458 मामले शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार से अब तक किसी संक्रमित की मौत की खबर नहीं है। उसने बताया कि एक जनवरी से अब तक कुल 31 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 30 को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।