महिला पहलवान केस: बृजभूषण शरण सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महिला पहवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
इसी बीच कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि वह जमानत याचिका का न तो विरोध कर रहे हैं और न ही समर्थन कर रहे हैं, उनका कहना केवल इतना है कि इस पर कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।