देश दीपक वर्मा ने राज्यसभा के महासचिव का पदभार संभाला
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्ली: देश दीपक वर्मा ने राज्यसभा के महासचिव पद पर नियुक्त किए जाने के बाद शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू उनसे मिले और उनका स्वागत किया। 1978 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएसएस अधिकारी वर्मा हाल तक उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग, लखनऊ के प्रमुख थे।
वर्मा जून, 2013 में संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में संयुक्त सचिव, खाद्य एवं जनवितरण विभाग, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश सरकार में भी कई शीर्ष पदों पर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र के कई सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।