कफ सिरप से मासूमों की मौत... अब सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के भरतपुर व सीकर में किडनी फेल होने से अब तक 12 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। प्राथमिक आशंका कफ सिरप को जिम्मेदार मान रही है। इस घटना ने पूरे देश को चिंता में डाल दिया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों में खांसी-जुकाम की दवा को लेकर महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।
बच्चों को दवा देने में बरतें सावधानी
एडवाइजरी में कहा गया है कि ज्यादातर बच्चों में खांसी-जुकाम अपने आप ठीक हो जाते हैं और इसके लिए दवा की जरूरत नहीं पड़ती।
- 2 साल से छोटे बच्चों को खांसी-जुकाम की दवा बिल्कुल न दी जाए।
- 5 साल से छोटे बच्चों को भी ये दवाएं आमतौर पर न दी जाएं।
- 5 साल से ऊपर के बच्चों को दवा केवल डॉक्टर की क्लिनिकल जांच के बाद ही दी जाए, वो भी सीमित मात्रा और समय के लिए।
मंत्रालय ने सलाह दी कि बच्चों की देखभाल में पहले घरेलू और गैर-दवाई वाले उपाय जैसे पर्याप्त पानी, आराम और सहायक देखभाल अपनाई जाए।
सुरक्षित दवाएं ही खरीदें और दें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि सभी अस्पताल, दवा दुकानें और स्वास्थ्य केंद्र केवल गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) के तहत बनी सुरक्षित दवाएं ही खरीदें और मरीजों को दें। साथ ही यह एडवाइजरी सरकारी अस्पतालों, PHC, CHC, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान सरकार की रिपोर्ट
उधर, राजस्थान में इस मामले की जांच में राज्य सरकार ने संबंधित दवा कंपनी को क्लीन चिट दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि जांच रिपोर्ट में दवा को स्टैंडर्ड क्वालिटी के अनुसार सही पाया गया है। सीकर, भरतपुर और झुंझुनू से सैंपल लेकर जांच की गई थी।