कॉस्टको भारत में खोलेगी पहला टेक्नोलॉजी सेंटर, हैदराबाद में मिलेगा 1,000 लोगों को रोजगार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकी रिटेलर कॉस्टको होलसेल कॉर्प (Costco Wholesale Corp) भारत में अपना पहला प्रौद्योगिकी केंद्र (Technology Center) खोलने जा रही है। रॉयटर्स को मिली जानकारी के अनुसार, यह केंद्र हैदराबाद में स्थापित किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, यह ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) शुरुआत में करीब 1,000 लोगों को रोजगार देगा, और भविष्य में इसका विस्तार करने की योजना है। यह केंद्र तकनीक और रिसर्च से जुड़े कामकाज को संभालेगा और कॉस्टको की वैश्विक टीमों के साथ मिलकर कार्य करेगा।
जीसीसी की बदलती भूमिका
पहले जहां जीसीसी को कम लागत वाले आउटसोर्सिंग सेंटर के तौर पर देखा जाता था, वहीं अब ये संस्थान अपने मूल संगठनों को दैनिक संचालन, वित्त, अनुसंधान और विकास (R&D) जैसे कई अहम कार्यों में सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारत पहले से ही कई वैश्विक कंपनियों के लिए जीसीसी का बड़ा हब है। बेंगलुरु में जेपी मॉर्गन चेज़, वॉलमार्ट और टारगेट जैसे ब्रांड काम कर रहे हैं, जबकि हैदराबाद में मैकडॉनल्ड्स, हेनेकेन और वैनगार्ड ग्रुप जैसी कंपनियों के जीसीसी मौजूद हैं।
भारत में जीसीसी मार्केट का बढ़ता आकार
आईटी उद्योग निकाय नैसकॉम और कंसल्टिंग फर्म ज़िनोव की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का जीसीसी बाजार आकार वित्त वर्ष 2024 में 64.6 बिलियन डॉलर था। यह आंकड़ा 2030 तक 99 बिलियन डॉलर से 105 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।